The Duniyadari: रायपुर- राजधानी रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में करंट युक्त तार लगाकर शिकार करने की नीयत से की गई लापरवाही एक किसान की मौत का कारण बन गई। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने महज कुछ ही दिनों में आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया है। चारों आरोपी अब जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।
मामला थाना तिल्दा नेवरा के ग्राम छतोद खार का है। यहां के किसान ओमप्रकाश वर्मा (निवासी केंवतरा) अपने खेत में गए थे, जहां खेत की मेढ़ पर आरोपियों द्वारा जीव-जंतुओं का शिकार करने के लिए करंट युक्त खुला बिजली तार लगाया गया था। खेत में जाते ही ओमप्रकाश इसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
दिनांक 11 अगस्त 2025 को इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि अज्ञात आरोपियों ने जानवरों को मारने के उद्देश्य से खेत में खुले तार बिछाए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेंद्र चतुर्वेदी तथा थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा निरीक्षक रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने मृतक के परिजनों और आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ शुरू की। साथ ही मुखबिरों को सक्रिय कर उन लोगों की जानकारी जुटाई गई जो खुले तार लगाकर जानवरों का शिकार करते हैं।
आरोपियों तक पहुंचने का सुराग
पुलिस टीम को जानकारी मिली कि आसपास के क्षेत्र में कुछ लोग इसी तरीके से करंट लगाकर शिकार करते हैं। इसी आधार पर पुलिस ने ग्राम गौरखेड़ा खरोरा निवासी विश्राम धीवर, चिन्ताराम यादव और धरम सिंह यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने एक अन्य साथी बलकरण वर्मा (निवासी खरोरा) के साथ मिलकर मृतक ओमप्रकाश वर्मा के खेत में करंट युक्त तार बिछाया था।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम चिन्ताराम यादव, पिता स्व. बलम यादव, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम गौरखेड़ा, थाना खरोरा। विश्राम धीवर, पिता चैतराम धीवर, उम्र 55 वर्ष, निवासी ग्राम गौरखेड़ा, थाना खरोरा। धरम सिंह यादव, पिता देवीचरण यादव, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम गौरखेड़ा, थाना खरोरा। बलकरण वर्मा, पिता प्रभुराम वर्मा, उम्र 45 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 03, केंवतरा, थाना खरोरा। जप्त सामग्री और कानूनी कार्यवाही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जीआई तार, बिजली वायर और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है।
चारों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 357/2025, धारा 105, 238(ख), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक विकास देशमुख, सहायक उप निरीक्षक शंकर लाल वर्मा, प्रधान आरक्षक राजेश सिकरवार, आरक्षक दीपक सेन, संदीप सिंह, किशोर शर्मा और कुलदीपक वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करने वाली टीम की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की घटनाएं न केवल लापरवाही का उदाहरण हैं, बल्कि निर्दोष लोगों की जान जाने का कारण भी बनती हैं।
ग्रामीणों में भय और सबक इस घटना के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में भय का माहौल है। गांव के लोगों का कहना है कि खेतों में इस तरह करंट बिछाने की प्रवृत्ति बेहद खतरनाक है। यह केवल जानवरों के लिए ही नहीं, बल्कि इंसानों की जान के लिए भी खतरा है। मृतक किसान के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और गांव वालों ने भी प्रशासन से इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।