The Duniyadari : राजनांदगांव। बसंतपुर थाना पुलिस ने शराब तस्करी पर करारी चोट करते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरके नगर क्षेत्र में नाकेबंदी की और एक संदिग्ध कार को रोककर जांच की। तलाशी के दौरान वाहन से भारी मात्रा में मध्यप्रदेश में निर्मित अवैध शराब मिली, जिसे जिले में खपाने की तैयारी की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री और असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है। थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से गहराई से पूछताछ हो रही है, ताकि तस्करी के इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनोज आचार्य (निवासी बोरसी, दुर्ग प्रगति मैदान) और रोशन साहू (निवासी धौराभांठा, धमधा, जिला बेमेतरा) के रूप में हुई है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि इन दोनों के खिलाफ राजनांदगांव, दुर्ग, महासमुंद, रायगढ़, बलौदाबाजार और बेमेतरा जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कार, मोबाइल और जब्त शराब की कुल कीमत करीब 7.46 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्य पम्मे सरदार सहित शामिल लोगों की तलाश में जुटी है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के कारोबार पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।














