The Duniyadari :बसना थाना क्षेत्र में पुलिस को मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पलसापाली बैरियर पर नियमित वाहन जांच के दौरान पुलिस टीम ने एक स्कूटी से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है। इस कार्रवाई में दो युवकों को मौके से हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार 5 जनवरी 2026 को वाहन चेकिंग के दौरान स्कूटी (जुपिटर) पर सवार दो संदिग्धों को रोका गया। प्रारंभिक तलाशी में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला, लेकिन जब स्कूटी की सीट के नीचे रखी बोरी की जांच की गई तो उसमें से लगभग 10 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जब्त किए गए मादक पदार्थ की बाजार कीमत करीब साढ़े पांच लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान स्कूटी चालक हेमराज ठाकुर (18 वर्ष, निवासी पाटन, दुर्ग) और पीछे बैठे रौनिक बघेल (24 वर्ष, निवासी तेलीबांधा, रायपुर) के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान उनके पास से इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन और बाट भी बरामद किया गया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि गांजा तस्करी के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने मौके पर ही गांजा, स्कूटी और अन्य उपकरणों को सील कर जब्त किया तथा आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों से वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे कोई भी कानूनी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।
इस पूरी कार्रवाई में गवाहों की मौजूदगी सुनिश्चित की गई, जिससे प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में नशे के अवैध कारोबार पर सख्ती से लगाम लगाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे। पुलिस का साफ संदेश है कि मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।











