The Duniyadari : रायपुर। खमतराई पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास से भारी मात्रा में देशी मसाला शराब जब्त की गई है। कुल 181 पौवा यानी लगभग 32.580 बल्क लीटर शराब पुलिस ने बरामद की, जिसकी कीमत हजारों रुपये आंकी गई है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि रावांभाठा डेरापारा इलाके में अवैध शराब बिक्री की जा रही है। इस पर छापा मार कार्रवाई की गई, जिसमें 35 वर्षीय रेनु सोनवानी और 20 वर्षीय चांदनी सोनी को पकड़ा गया। रेनु के पास से 91 पौवा (करीब 16.380 बल्क लीटर) और चांदनी के पास से 90 पौवा (करीब 16.200 बल्क लीटर) देशी मसाला शराब जब्त की गई।
दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।



























