पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2.100 किलोग्राम गांजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

19

The Duniyadari: भाटापारा पुलिस ने मादक पदार्थों की अवैध तस्करी और बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम खोखली में दो आरोपियों को धर दबोचा है। आरोपियों के पास से 2.100 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 32,000 रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल भी जब्त की हैं, जिनका उपयोग वे नशे के अवैध कारोबार में कर रहे थे।

कार्रवाई

– पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम खोखली में कुछ युवक गांजा की बिक्री कर रहे हैं।

– इस सूचना पर तुरंत टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और दो युवकों को गिरफ्तार किया गया।

– तलाशी लेने पर उनके पास से 2.100 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसे जप्त कर लिया गया।

आगे की कार्रवाई

– आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

– दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे नशे की खेप कहां से लाते थे और किन-किन लोगों तक इसकी आपूर्ति करते थे।

– संभावना जताई जा रही है कि यह एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है ।

पुलिस की अपील

– पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी नशे का अवैध व्यापार दिखाई दे तो तुरंत सूचना दें।

– पुलिस ने स्पष्ट किया है कि समाज को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने और युवाओं को गलत रास्ते पर जाने से रोकने के लिए ऐसे अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।