The Duniyadari: उत्तर बस्तर कांकेर- कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिले के छोटेबेठिया थाना अंतर्गत ग्राम आमाटोला के जंगल पहाड़ी में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना की दण्डाधिकारी जांच का आदेश दिया है।
जारी आदेशानुसार छोटेबेठिया थाना अंतर्गत 20 जून 2025 को ग्राम आमाटोला की जंगल पहाड़ी में पुलिस एवं माओवादियों के मध्य मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक अज्ञात महिला माओवादी की मृत्यु हो गई थी।
इसकी दण्डाधिकारी जांच किये जाने पुलिस अधीक्षक की मांग अनुसार घटना की निष्पक्ष जांच, गंभीरता एवं आवश्यकता को देखते हुए डिप्टी कलेक्टर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व पखांजूर टी.आर. देवांगन को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच अधिकारी को दण्डाधिकारी जांच के उपरांत निर्धारित 12 बिन्दुओं में प्रतिवेदन तैयार कर 15 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है।