पुलिस ने किया बड़ा खुलासा: तीन युवक हेरोइन के साथ गिरफ्तार

35

The Duniyadari: धमतरी- शहर में नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए धमतरी पुलिस ने सिटी पार्क के पास विंध्यवासिनी वार्ड में छापा मारकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग प्लास्टिक झिल्ली में हेरोइन (चिट्टा) रखकर अवैध रूप से बिक्री कर रहे हैं।

सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में सूरज उर्फ श्रवण रजक (27) निवासी नयापारा वार्ड, लवली उर्फ अभिनव तिवारी (35) निवासी आमातालाब रोड, और राहूल निर्मलकर उर्फ सिन्कु (26) निवासी इंद्रानगर वार्ड शामिल हैं।

पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 1 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जिसकी कीमत 10,000 रुपये, तीन मोबाइल फोन जिसकी कीमत 30,000 रुपये, और बिक्री की नकद राशि 7,300 रुपये बरामद की है।

जब्त कुल सामान की कीमत 47,300 रुपये आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(A) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

आरोपियों का नाम-:

(01) सूरज उर्फ श्रवण रजक पिता गजानंद रजक उम्र 27 वर्ष सा० नयापारा वार्ड बजरंग चौक धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी (छ०ग०) (02) लवली उर्फ अभिनव तिवारी पिता विधासागर तिवारी उम्र 35 वर्ष सा० आमातालाब रोड गौरा चौरा के पास धमतरी, थाना सिटी कोतवाली धमतरी (छ०ग०) (03) राहूल निर्मलकर उर्फ सिन्कु पिता स्व रोहित निर्मलकर उम्र 26 वर्ष सा० इंद्रानगर वार्ड धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी (छ०ग०) उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली से सउनि.संतोषी नेताम,आर.डायमंड यादव,चंदर जमदार,मुकेश सिन्हा,भूपेंद्र पदमशाली, रघुराज कर्ष,गणेश नेताम, नागेंद्र सिंग का विशेष योगदान रहा।