The Duniyadari : बिलासपुर। ग्राम परसदा की निवासी लक्ष्मीन चंद्राकर (60) अपने बेटे मनहरण चंद्राकर और बहू चित्ररेखा चंद्राकर द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने से परेशान हैं। लक्ष्मीन ने बताया कि उनके पति शिवनंदन चंद्राकर की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और वे अपने बेटे-बहू से अलग रहती हैं।
20 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे बेटे-बहू ने लक्ष्मीन को “टोनही” कहकर विवाद किया और विरोध करने पर मारपीट की। महिला ने तुरंत इस मामले की शिकायत चकरभाठा थाना में की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उन्हें थाने से भगा दिया। महिला ने बताया कि उन्होंने गवाह भी थाने में प्रस्तुत किए, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई।
लक्ष्मीन का कहना है कि बेटा मनहरण और बहू चित्ररेखा लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और आए दिन मारपीट कर उन्हें मानसिक तनाव में डाल रहे हैं। पुलिस से निराश महिला ने इस मामले की शिकायत सीधे आईजी संजीव शुक्ला से की। आईजी कार्यालय में पुलिस अफसरों ने महिला को भरोसा दिलाया कि मामले में कार्रवाई की जाएगी।