पुलिस ने मारा छापा: कार्रवाई पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- 68 लाख पकड़े लेकिन दिखाए सिर्फ 2 लाख रुपए

0
42

कोंडागांव– जिले में जुआ की एक बड़ी फड़ पुलिस ने पकड़ी, जिसमें कई जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई पर जिला कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेस आयोजित कर पुलिस पर मामले को दबाए जाने की नीयत से ढीलाई बरतने का आरोप लगाया है।

पदाधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने जुआ में जब्त राशि को कम बताई और जुआरियों को एक-एक कर थाने से रिहा किया। जिनको छोड़ा गया उनकी ओर से बताया गया की 68 लाख 35 हजार 3 सौ रुपए की राशि पकड़ी गई। लेकिन पुलिस इसे 2 लाख की बता रही है, जो कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करता है।

जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के पुनः सत्ता में आने के बाद कोंडागांव को बदनाम करने के लिए जुआ और सट्टा को बढ़ावा दिया जा रहा है और निर्दोष कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई कर रही है।

कांग्रेसियों ने पुलिस की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए, यह पूछते हुए कि 15 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई बयान या प्रेस नोट क्यों जारी नहीं किया। उन्होंने पुलिस से 28 अगस्त की शाम से लेकर रात तक का सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने की मांग की और निष्पक्ष जांच की अपील की। कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार की नीति का विरोध करते हुए पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।