पुलिस ने साइबर अपराध के एक बड़े मामले में कार्रवाई करते दो आरोपित गिरफ्तार

15

The Duniyadari: बलौदाबाजार- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले की पुलिस ने साइबर अपराध के एक बड़े मामले में कार्रवाई करते हुए हरियाणा के कुरुक्षेत्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग प्रशिक्षण कोर्स के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर कुल ₹25,58,317 की ठगी की थी। ये आरोपी सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन माध्यमों के जरिए लोगों को आकर्षक लाभ का प्रलोभन देकर उन्हें ट्रेडिंग सिखाने की बात करते थे और फिर उनके खातों से पैसे हड़प लेते थे।

बलौदाबाजार पुलिस की साइबर सेल ने तकनीकी जांच और ट्रांजेक्शन ट्रेसिंग के माध्यम से दोनों आरोपियों की पहचान कर हरियाणा में दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया।

फिलहाल दोनों आरोपियों को रिमांड पर बलौदाबाजार लाया जा रहा है और पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि इनके नेटवर्क में और कितने लोग शामिल हैं।