The Duniyadari : कोरबा। राज्य शासन और भारतीय स्टेट बैंक की संयुक्त पहल से चल रही पुलिस सैलरी पैकेज योजना कोरबा जिला पुलिस कर्मियों के लिए सुरक्षा कवच बन रही है। इस योजना के जरिए पुलिस सेवा से जुड़े कर्मचारियों को दुर्घटना और आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में बीमा संरक्षण दिया जा रहा है, जिससे उनके परिजनों को आर्थिक संकट से उबरने में मदद मिल सके।
इसी योजना के अंतर्गत कोरबा जिले में पदस्थ रहे दो आरक्षकों के असामयिक निधन के बाद उनके परिवारों को बीमा सहायता प्रदान की गई। आरक्षक कृष्ण कुमार खड़िया तथा आरक्षक सुरेन्द्र लहरे के निधन के पश्चात पात्रता अनुसार उनके आश्रितों को अलग-अलग ₹10 लाख की बीमा राशि सौंपी गई।
बीमा राशि सौंपने का कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) की मौजूदगी रही। भारतीय स्टेट बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस दौरान योजना की प्रक्रिया और लाभों की जानकारी साझा की।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस कर्मी जोखिम भरी परिस्थितियों में समाज की सुरक्षा का दायित्व निभाते हैं। ऐसे में उनके परिवारों के लिए आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस सैलरी पैकेज योजना संकट की घड़ी में परिवारों को मजबूत सहारा देती है।
कोरबा जिला पुलिस और एसबीआई के समन्वय से भविष्य में भी पुलिस कर्मियों और उनके आश्रितों को इस तरह की सहायता निरंतर प्रदान की जाती रहेगी।















