पुलिस पर दबंगों ने लाठी-डंडों और अन्य हथियारों से किया हमला…

0
38

बिहार के मोतिहारी जिले से पुलिस टीम पर हुए हमले का वीडियो वायरल हुआ है. पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सरैया वार्ड नंबर तीन में पुलिस पर दबंगों ने लाठी-डंडों और अन्य हथियारों से हमला किया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह घटना दो दिन पहले की है, जब पुलिस प्रेम-प्रसंग से जुड़े एक मामले में अपहृत दो लड़कियों को बरामद करने के बाद आरोपी शंभू भगत के बेटे को गिरफ्तार करने पहुंची थी. जैसे ही पुलिस ने छापेमारी शुरू की, लड़के के परिवार और पड़ोसियों ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में एएसआई सोनू कुमार का सिर फट गया और होमगार्ड मुन्ना पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों का इलाज जारी है.

इस घटना के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने सख्त कदम उठाए हैं. हमले के वीडियो के बाद सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसपी ने थानाध्यक्ष के शिथिल रवैये पर उनका वेतन रोक उनसे जवाब मांगा है. एसडीपीओ अरेराज रंजन कुमार को अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी 24 घंटे के भीतर आत्मसमर्पण नहीं करते, तो उनके घरों की कुर्की-जब्ती की जाएगी.

इसके अलावा एसपी ने कहा कि अगर चौबीस घंटे के अंदर सभी अभियुक्तों ने आत्म समर्पण नहीं किया तो कोर्ट से आदेश लेकर इनके घरों की कुर्की की जाएगी. इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही साथ ही थानाप्रभारी से गिरफ्तारी में देरी होने का स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.