The Duniyadari: बलरामपुर– जिले में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुसमी थाना प्रभारी ललित यादव और दो प्रधान आरक्षक विष्णुकांत मिश्रा और प्रांजल कश्यप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, तीनों पुलिसकर्मी बिना किसी पूर्व सूचना के पश्चिम बंगाल चले गए थे। वहां भी उनके व्यवहार को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई। मामले की जानकारी जब वरिष्ठ अधिकारियों को हुई तो एसपी ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की।
यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब पिछले पंद्रह दिनों के भीतर बलरामपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा दो थाना प्रभारियों समेत कुल 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है। इससे पहले, राजपुर थानेदार को लापरवाही के चलते सस्पेंड किया गया था।
इसके अलावा छह अन्य पुलिसकर्मी भी निलंबन की कार्रवाई की चपेट में आ चुके हैं। पुलिस अधीक्षक का सख्त संदेश एसपी वैभव बैंकर की ये लगातार कार्रवाइयाँ साफ संकेत देती हैं कि विभागीय अनुशासन और जवाबदेही को लेकर अब कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
पुलिस महकमे में इन निर्णयों से हड़कंप मचा हुआ है और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों को भी सतर्कता बरतने के संकेत दिए जा चुके हैं। जानकारी के अनुसार, कुछ पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगातार अनुशासनहीनता की शिकायतें मिल रही थीं, जिनकी निगरानी के बाद यह कार्रवाई की गई है। एसपी का फोकस पुलिसिंग में पारदर्शिता, अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने पर है।