पुलिस लाइन की रेट लिस्ट वायरल होने पर मचा हड़कंप, सिपाही के लिए एक हजार और दारोगा रवानगी के 2 हजार रेट फिक्स

0
803

यूपी। रोज परेड में शामिल नहीं होने पर रोजाना 100 रुपए देना होता है। कॉन्स्टेबल की रावनी के लिए 1 हजार और दरोगा की रवानगी के लिए 2 हजार रुपए रेट है। चैट में महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया है। हलांकि चैट की पु‌ष्टि नहीं करता है।

होली में चंदा इकट्ठा करने की बात की जा रही है
लखीमपुर पुलिस लाइन में तैनात एचसीपी और एक सिपाही के बीच होली से पहले कुछ चंदा इकट्ठा करने की बात की जा रही है। सिपाहियों और पुलिस कर्मचारियों से वसूली करने बात चैट में की जा रही है। इस चैट में पुलिस लाइन से थानों और पुलिस चौकी पर रवानगी करने के बदले रुपए लेने की भी बात की जा रही है।
चैट में लिखा है कि होली तक कितना इकट्ठा हो जाएगा। दूसरे ने लिखा सर माल तो सीपी से ही मिल पाएगा। सिपाही और दिवान से कितने रुपए लेने है, वह भी बताया गया है।

मामले पर की जा रही जांच
मामले में लखीमपुर खीरी के ASP नेपाल सिंह ने बताया, “मामले की जांच CO सदर को जांच दे दी गई है। जांच के बाद उनके ऊपर कार्रवाई होगी। जिन पर आरोप था, उन्हें हटा दिया गया है। बहुत बारीकी से जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य आएंगे उसमें कार्रवाई अवश्य होगी।”