The Duniyadari : प्रदेश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और उप पुलिस अधीक्षकों के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं। प्रशासनिक फेरबदल के तहत एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि दूसरे अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र का प्रभार सौंपा गया है।
जारी आदेश के अनुसार कीर्तन राठौर को नई जिम्मेदारी दी गई है, वहीं राहुल देव शर्मा को ग्रामीण क्षेत्र का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। इस बदलाव को पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया कदम बताया जा रहा है।
पुलिस विभाग ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस प्रशासनिक बदलाव से कानून-व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
























