पुष्य नक्षत्र पर होगा स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार : बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट की पहल

5

The Duniyadari : चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के अंतर्गत लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, पतंजलि चिकित्सालय एवं श्री शिव औषधालय के संयुक्त प्रयास से आगामी 14 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को अति शुभ पुष्य नक्षत्र के अवसर पर बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु “स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार” का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय (दुकान क्रमांक 10-11, महानदी कॉम्प्लेक्स, निहारिका रोड, कोरबा) में प्रख्यात नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न होगा।

इस आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम के तहत जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्ण बिंदु प्राशन ड्रॉप्स दी जाएंगी, जिससे उनकी शारीरिक और मानसिक प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी। कार्यक्रम के दौरान बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा तथा उनके संपूर्ण विकास के लिए आहार-विहार संबंधी सुझाव और योग-प्राणायाम प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।

अभिभावक अपने बच्चों के संस्कार कराने हेतु अग्रिम समय निर्धारित करने के लिए मोबाइल नंबर 9826111738 पर संपर्क कर सकते हैं। इससे बच्चों को सुविधा होगी और उन्हें अधिक प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी।