पूजा पाठ के बहाने आए युवकों पर 70 हजार रुपये की नकदी और जेवरात चोरी का संदेह

9

The Duniyadari: रायपुर- आमापारा स्थित कालिन्द्री भवन निवासी एक गृहिणी ने पूजा पाठ के नाम पर घर आए दो परिचित युवकों पर चोरी का संदेह जताया है। महिला ने बताया कि दो माह पूर्व सीढ़ियों से गिरने के कारण वह घायल हो गई थीं और इलाज करा रही हैं।

इसी दौरान 10 जून 2025 की रात पूजा-पाठ के लिए उनके बेटे कमलेश तिवारी ने अपने जान-पहचान के रिखी यादव और लखन साहू को घर बुलाया था। बताया गया कि सभी लोग मकान के निचले हिस्से में बैठे थे, जबकि बेटे कमलेश और नाती शुभम मिश्रा को लखन साहू द्वारा दी गई एक जड़ी-बूटी को छत पर टावर के चौखट में बांधने भेजा गया था।

छत से लौटते समय कमलेश और शुभम ने देखा कि रिखी यादव मकान के ऊपरी हिस्से में अकेले खड़ा था। महिला ने बताया कि 12 जून को जब वह अस्पताल जाने से पहले दूसरी मंजिल पर रखी पेटी से पैसे निकालने गईं, तो उसमें रखे 55,000 रुपये नकद और करीब 15,000 रुपये कीमत की सोने की चेन गायब मिली।

कुल चोरी गई संपत्ति की अनुमानित कीमत 70,000 रुपये है। उन्होंने संदेह व्यक्त किया है कि चोरी की वारदात में रिखी यादव और लखन साहू का हाथ हो सकता है, जो पूजा के नाम पर घर में आए थे। इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कर जांच की मांग की गई है।