The Duniyadari:बालोद- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर पूरे राज्य में सात दिवस का राजकीय शोक घोषित किया गया है।
छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार राज्य में 26 दिसंबर 2024 से 01 जनवरी 2025 राजकीय शोक की अवधि में स्थित समस्त शासकीय भवनों एवं अन्य स्थानों जहाँ पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं उन स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे तथा राजकीय शोक की अवधि में राज्य में शासकीय स्तर पर कोई मनोरंजन एवं सांस्कृतिक कार्यकम आयोजित नही किया जाएगा।