पूर्व मंत्री पर हुआ हमला, सिर पर आई चोट, इलाज जारी

25
  1. The Duniyadari : लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति पर लखनऊ की जिला जेल में हमला होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जेल परिसर में सफाई का काम कर रहे एक बंदी से उनकी कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि बंदी ने लोहे की पटरी से उन पर वार कर दिया, जिससे प्रजापति के सिर में चोट आ गई। घटना के बाद उन्हें तुरंत जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जेल प्रशासन ने जानकारी दी कि उनकी हालत स्थिर है और फिलहाल किसी तरह की गंभीर चिंता की बात नहीं है। अधिकारियों के अनुसार, प्राथमिक उपचार के बाद उनकी निगरानी जारी है।

उधर, समाजवादी पार्टी ने इस घटना को लेकर सवाल उठाए हैं। पार्टी प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पूर्व मंत्री पर हमला गंभीर मामला है और जेल प्रशासन को चाहिए कि उन्हें उचित इलाज उपलब्ध कराया जाए।

गौरतलब है कि गायत्री प्रजापति लंबे समय से खनन घोटाले के मामले में जेल में बंद हैं और उन पर अलग-अलग धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं।