The Duniyadari : पेंड्रा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पेंड्रा क्षेत्र में बनाई गई एक नई सड़क अब भ्रष्टाचार और लापरवाही की मिसाल बनती नजर आ रही है। लालपुर दर्री से गुम्माटोला होते हुए करोदाटोला तक निर्मित 10.45 किलोमीटर लंबी सड़क, जिस पर करीब 2 करोड़ 77 लाख रुपये खर्च किए गए, निर्माण के कुछ ही महीनों बाद बदहाल हो गई है।
ग्रामीणों के अनुसार, सड़क की ऊपरी परत जगह-जगह से उखड़ चुकी है और कई हिस्सों में गहरे गड्ढे बन गए हैं। हालत यह है कि छोटे वाहन भी इस मार्ग से गुजरने में हिचक रहे हैं। बारिश शुरू होने से पहले ही सड़क का यह हाल भविष्य में और गंभीर समस्या की ओर इशारा कर रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता किया गया। उनका कहना है कि ठेकेदार द्वारा केवल औपचारिकता निभाते हुए डामरीकरण किया गया, जबकि सड़क की नींव और बेस लेयर में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ। इसी कारण सड़क इतनी जल्दी क्षतिग्रस्त हो गई।
ग्रामीण जितेश मांझी ने बताया कि ठेकेदार काम पूरा होने के बाद जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं, जिससे आम जनता को नुकसान उठाना पड़ता है। खराब सड़क के कारण न केवल आवागमन प्रभावित हो रहा है, बल्कि वाहन खराब होने और दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है।
मामले पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी अनंत दीक्षित ने कहा कि सड़क की गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी। यदि ठेकेदार की लापरवाही सामने आती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आगे से ऐसी शिकायतें न आएं, इसके लिए ठेकेदारों पर निगरानी और मानकों को और सख्त किया जाएगा।
ग्रामीणों की मांग है कि दोषी ठेकेदारों को सिर्फ जुर्माना न देकर ब्लैकलिस्ट किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की अनियमितताओं पर रोक लग सके। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार और कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रशासन द्वारा जल्द ही स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने की बात कही गई है।












