पेट्रोल पंप में कर्मचारी की पिटाई Video Viral…

18

The Duniyadari: दुर्ग- भिलाई में जामुल थाना अंतर्गत ओम शांति चौक स्थित पेट्रोल पंप में वहां के कर्मचारी की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लड़कों ने पंप कर्मी को इतना मारा की वो बेहोश होकर जमीन में गिर गया। जामुल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पंप के कर्मचारी पी रामा राव ने जामुल थाने में इसकी लिखित शिकायत की है। उसने अपने आवेदन में बताया कि वो सुभाष मार्केट स्ट्रीट 34 खुर्सीपार में रहता है। ओम शांति चौक पर स्थित पेट्रोल पंप में कर्मचारी है। बीते 10 अप्रैल को वो रोज की तरह पंप में गाड़ियों में तेल डालने का काम कर रहा था।

इसी दौरान 5 लड़के अलग-अलग गाड़ी से पंप पहुंचे। उसमे से एक लड़के ने अपनी बाइक में 510 रुपए का पेट्रोल डलवाया और गाड़ी स्टार्ट करके जाने लगा। इस पर रामा राव ने उसे रोका और पैसे देने के लिए कहा। इससे लड़का इतना नाराज हो गया कि उससे गाली गलौज करने लगा।

जब पंप के कर्मचारी ने उसका विरोध किया तो सभी लड़कों ने दबंगई करते हुए बाइक और स्कूटी को वहीं खड़ा किया और उसेक बाद रामा राव को पकड़कर हाथ के कड़े से इतना मारा कि वो वहीं बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद लड़के गाली देते हुए और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए।