The Duniyadari : सूरजपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना में लक्ष्य पूरा न करने पर जिला पंचायत प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। कल्याणपुर के सचिव रामकुमार सिंह और बेलटिकरी के सचिव संतोष विश्वकर्मा पीढ़ा को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, दोनों सचिवों को 390 आवास बनाने का लक्ष्य मिला था, लेकिन अब तक केवल 98 आवास ही पूर्ण कराए गए। शेष 292 मकान अधूरे पड़े हैं। इस स्थिति को गंभीर चूक मानते हुए सूरजपुर जिला पंचायत सीईओ विजेंद्र पाटले ने दोनों सचिवों पर निलंबन की कार्रवाई की।
इस कार्रवाई के बाद पंचायत अमले में हड़कंप मचा है और अन्य पंचायत सचिवों को भी काम समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।