प्रधानमंत्री मोदी के जीएसटी फैसले पर छत्तीसगढ़ सीएम का आभार, कर प्रणाली में ऐतिहासिक बदलाव: जीवन होगा सरल, अर्थव्यवस्था को नई गति

45

The Duniyadari :

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वीकृत जीएसटी सुधार पैकेज का समर्थन करते हुए कहा कि यह कदम देश की कर व्यवस्था को और सरल बनाएगा तथा उद्योग–व्यापार को नई रफ्तार देगा। मुख्यमंत्री के मुताबिक, आयकर में 12 लाख रुपये तक छूट के ऐलान के बाद अब जीएसटी दरों में व्यापक कमी से रोजमर्रा की चीज़ों से लेकर खेती-किसानी, दवा, शिक्षा सामग्री, मनोरंजन के सामान, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों तक—कई श्रेणियों में कीमतें घटेंगी। उन्होंने बताया कि अनेक आवश्यक वस्तुएँ अब शून्य कर दायरे में लाई गई हैं, जिससे लोगों को तुरंत राहत मिलेगी।

साय ने कहा कि नवरात्रि से लागू होने वाले ये प्रावधान Ease of Doing Business और Ease of Living के लक्ष्य को जमीनी स्तर पर उतारेंगे। उनके अनुसार, इससे कारोबार का भरोसा बढ़ेगा, निवेश का माहौल सुधरेगा और देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे आम आदमी के जीवन को सरल बनाने और भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में ऊँचाई पर ले जाने की प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया।

क्या-क्या बदलेगा (मुख्य बिंदु)

  • जीएसटी स्लैब में कटौती: कई श्रेणियों में टैक्स कम; कुछ आवश्यक वस्तुएँ शून्य जीएसटी पर।
  • महँगाई पर राहत: रोजमर्रा की जरूरत की चीज़ें, खाने-पीने के सामान, दवाइयाँ, शैक्षणिक सामग्री सस्ती होने की उम्मीद।
  • कृषि और उद्योग को बल: खेती-किसानी के उपकरण किफायती; ऑटोमोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स में भी लागत घटने की संभावना।
  • कारोबार में सहूलियत: प्रक्रियाएँ सरल होने से व्यापार सुगम, निवेश वातावरण सकारात्मक।
  • कार्यान्वयन: नए प्रावधान नवरात्रि से प्रभावी होंगे।

विस्तृत खबर

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कर ढांचे में यह व्यापक बदलाव जन-जीवन पर सीधे असर डालेगा। रोजमर्रा के खर्च में कमी आने से उपभोक्ता मांग बढ़ेगी, जिससे बाजार में आर्थिक गतिविधि तेज होगी। उद्योग जगत के लिए कम दरों का मतलब उत्पादन लागत में कमी और प्रतिस्पर्धात्मकता में वृद्धि है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कर सरलीकरण और दर कटौती का संयुक्त प्रभाव राजस्व आधार को दीर्घकाल में मजबूत करेगा क्योंकि उपभोग में वृद्धि से संग्रह भी बढ़ेगा।

सरकार की Ease of Doing Business की पहल के हिस्से के रूप में, जीएसटी अनुपालन को सरल बनाने, फाइलिंग प्रक्रियाओं में सहजता और दरों के तर्कसंगत पुनर्गठन पर जोर दिया गया है। साय ने कहा कि इससे स्टार्टअप और एमएसएमई को खास राहत मिलेगी, जबकि बड़े उद्योगों को दीर्घकालिक निवेश के निर्णय लेने में स्पष्टता और भरोसा मिलेगा।

संभावित प्रभाव (राज्य और देश)

  • छत्तीसगढ़ के उपभोक्ताओं के लिए आवश्यक वस्तुओं पर कर राहत से खर्च घटेगा।
  • कृषि क्षेत्र में उपकरण सस्ते होने से किसानों की उत्पादन लागत कम हो सकती है।
  • सेवा और विनिर्माण इकाइयों को कम दरों और सरल अनुपालन से कैश-फ्लो में सुधार।
  • त्योहारी सीजन (नवरात्रि से शुरुआत) में बिक्री में तेजी की संभावना, जिससे जीएसडीपी/जीडीपी को गति मिल सकती है।

मुख्यमंत्री का संदेश (अप्रत्यक्ष उद्धरण)

साय ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र के इस निर्णय का स्वागत करती है और इसे जनहितकारी मानती है। उन्होंने इसे आम आदमी के जीवन को सहज बनाने और भारत को विश्व अर्थव्यवस्था में अग्रणी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव बताया।

वैकल्पिक शीर्षक (आप चुन सकें)

  1. जीएसटी कटौती पर सीएम साय का बयान: आमजन को राहत, व्यापार को नई रफ्तार
  2. नवरात्रि से सस्ता होगा बाजार: सीएम साय ने केंद्र के जीएसटी निर्णय का किया स्वागत
  3. शून्य कर वाली आवश्यक वस्तुएँ: छत्तीसगढ़ के सीएम बोले—ईज ऑफ लिविंग का बड़ा कदम
  4. जीएसटी दरें घटीं, अनुपालन सरल: उद्योग–व्यापार को बढ़ावा, नागरिकों पर सीधे असर