प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री साय ने नवा रायपुर में ली तैयारियों की समीक्षा

11

The Duniyadari : रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को नवा रायपुर में विभिन्न कार्यक्रम स्थलों का दौरा कर तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन राज्य के लिए गौरव का विषय है, इसलिए हर व्यवस्था उत्कृष्टता और छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति का प्रतीक होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री साय ने सबसे पहले सत्य साईं हॉस्पिटल पहुंचकर वहां कार्यक्रम की रूपरेखा, सभागार, मंच व्यवस्था और अतिथियों की बैठक व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ध्यान केंद्र में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को समय पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय आदिवासी समाज की वीरता, बलिदान और गौरवशाली इतिहास का जीवंत प्रतीक बनेगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि हर अनुभाग इस तरह तैयार किया जाए कि आगंतुकों को छत्तीसगढ़ की जनजातीय विरासत का गहरा अनुभव हो।

साय ने प्रदर्शनी दीर्घाओं, मल्टीमीडिया गैलरी और स्मृति कक्ष का भी निरीक्षण किया। साथ ही, उन्होंने नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव स्थल का दौरा करते हुए मुख्य मंच, पार्किंग, विभागीय डोम और वीआईपी दीर्घा जैसी व्यवस्थाओं का परीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्योत्सव छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों और सांस्कृतिक पहचान का उत्सव है, इसलिए यह आयोजन उत्कृष्टता की नई मिसाल पेश करे। उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्य तय समयसीमा में पूरा करने के साथ सुरक्षा, स्वच्छता और आम जनता की सुविधा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।