प्रमोट होने थे कुल 200, 139 को मिला लाभ और दरकिनार कर दिए गए 61 शिक्षक

0
2264

0 पदोन्नति से वंचित शेष शिक्षकों ने संयुक्त संचालक बिलासपुर को लिखा पत्र

बिलासपुर। शिक्षकों की पदोन्नति के मामले में एक बार फिर प्रक्रिया को लेकर असंतोष व्यक्त करते हुए विभाग की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा किया गया है। बिलासपुर संभाग के अंतर्गत कुल 200 शिक्षकों (टी संवर्ग) की पदोन्नति होनी थी, पर 139 को लाभ प्रदान करते हुए प्रमोट कर दिया गया। डीपीसी किए गए शेष 61 शिक्षकों को प्रक्रिया में शामिल करने की बजाय दरकिनार कर दिया गया है। खुद को शोषित महसूस कर रहे पदोन्नति से वंचित शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है। अपनी मांग को जायज ठहराते हुए बिलासपुर के संयुक्त संचालक को ज्ञापन सौंपा गया और शेष 61 शिक्षकों को भी जल्द से जल्द पदोन्नति देने की मांग की गई है।

बिलासपुर संभाग से पूर्व में हुए सहायक शिक्षक पदोन्नति प्रक्रिया के दौरान विज्ञान विषय टी संवर्ग हेतु 200 सहायक शिक्षकों की डीपीसी करने के पश्चात् पदोन्नति आदेश जारी किया गया था पर काउंसलिंग के समय गोपनीय तरीके से पद कम करके 200 में से केवल 139 लोगों का ही पदांकन किया गया शेष बचे सहायक शिक्षकों ने नव पदस्थ संयुक्त संचालक से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया जिसमें संयुक्त संचालक द्वारा यथासंभव निराकरण करने का आश्वासन दिया है। पदोन्नति हेतु पात्र होने के बावजूद पदोन्नति से वंचित सहायक शिक्षकों के मन में निराशा के साथ आक्रोश व्याप्त है। जबकि बिलासपुर संभाग में विज्ञान विषय (टी संवर्ग) में लगभग 400 पद रिक्त हैं। डीपीसी किए गए शेष 61 शिक्षकों की काउंसलिंग कराकर जल्द से जल्द पदोन्नत करने की मांग की गई है। यह पत्र सहायक शिक्षक भागवत प्रसाद राठौर की अगुआई में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक बिलासपुर संभाग को लिखते हुए परेशान शिक्षकों के लिए रात की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया है;