प्रयागराज महाकुंभ: भारी भीड़ से हाईवे जाम, हजारों वाहन फंसे…

0
20

The Duniyadari: प्रयागराज– महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने से प्रयागराज के रास्तों पर जबरदस्त जाम की स्थिति बन गई है। बढ़ते यातायात दबाव के चलते प्रशासन ने कई मार्गों पर वाहनों की नो-एंट्री लागू कर दी है, जिससे मध्य प्रदेश के सतना, मैहर, कटनी और रीवा में हजारों यात्री फंस गए हैं।

एनएच-30 पर वाहनों को रोकने का सिलसिला जारी है, जिससे कटनी, मैहर और रीवा में लंबी कतारें लग गई हैं। कई लोग रातभर से फंसे हुए हैं, और एक-दो किलोमीटर आगे बढ़ने में चार से पांच घंटे तक लग रहे हैं।

कई जगहों पर बनाए गए बैरिकेड्स, पुलिस मुस्तैद

अमरपाटन टीआई केपी त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस बल प्रयागराज जाने वाले वाहनों को खरमसेड़ा के पास रोक रहा है, जिससे हाईवे पर तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। यातायात को सुचारू रखने के लिए प्रशासन वाहनों को रोक-रोककर आगे भेज रहा है।

प्रशासन के अनुसार, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मैहर में अस्थायी बैरिकेड्स लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अमदरा और अमरपाटन के पास वाहनों को नियंत्रित किया जा रहा है।

7,000 से अधिक वाहन फंसे, जाम से राहत की कोशिशें जारी

एनएच-30 महाराष्ट्र, तमिलनाडु, असम और अन्य राज्यों से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुख्य मार्ग है। चंद घंटों में हजारों वाहन फंस गए हैं, और प्रशासन का अनुमान है कि रात तक यह संख्या 10,000 से अधिक हो सकती है।

कटनी पुलिस श्रद्धालुओं से अपील कर रही है कि वे कुछ दिन बाद यात्रा करें। पुलिस ने एनएच-30 पर बैरिकेड लगाकर माइक से घोषणा की कि “यदि आप घूमने के उद्देश्य से निकले हैं या गंगा स्नान करना चाहते हैं, तो कुछ दिन रुकें और फिर जाएं।”

रीवा बॉर्डर पर 10 किमी लंबा जाम

एमपी-यूपी बॉर्डर पर प्रशासन ने वाहनों को रोक दिया, जिससे लगभग 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। शुक्रवार को अनुमानित 14,000 वाहन सोहागी टोल प्लाजा से प्रयागराज के लिए निकले, लेकिन भीड़ बढ़ने के कारण पुलिस ने शनिवार तड़के वाहनों को रोकना शुरू किया।

प्रशासन का कहना है कि जब प्रयागराज में भीड़ कम होगी, तब एमपी से वाहनों को आगे भेजा जाएगा।