प्रशासनिक फेरबदल: चार IAS-IPS अधिकारियों के तबादले, विक्रांत वीर को लखनऊ में नई जिम्मेदारी

9

The Duniyadari : योगी सरकार का तबादला आदेश: चार आईपीएस अधिकारियों के पदों में फेरबदल, विक्रांत वीर बने लखनऊ के डीसीपी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की है। इस बार कुल चार अधिकारियों के पदों में बदलाव किया गया है। शासन ने यह निर्णय प्रदेश की कानून व्यवस्था को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से लिया है।

डीजीपी मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यरत आईपीएस विक्रांत वीर (बैच 2014) को अब लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं, आशीष श्रीवास्तव (बैच 2013) को डीसीपी सेंट्रल लखनऊ के पद से हटाकर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा मुख्यालय बनाया गया है।

इसके अलावा अनिल कुमार सिंह (बैच 2015) को सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा से स्थानांतरित कर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ के पद पर भेजा गया है। साथ ही अनिरुद्ध कुमार (बैच 2018) को सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा की नई जिम्मेदारी दी गई है। वे अब तक पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक सीआईडी लखनऊ के रूप में सेवाएं दे रहे थे।

सूत्रों के अनुसार, यह तबादले प्रशासनिक पुनर्संतुलन और प्रभावी पुलिस प्रबंधन के तहत किए गए हैं, ताकि राजधानी और अन्य जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।