प्रशासन की नींद से गई जान – खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर, हुआ दिल दहला देने वाला हादसा

9

The Duniyadari : कोण्डागांव। जिले में बुधवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के बफना–फरसगांव–डोंगरीगुड़ा मार्ग का है। जानकारी के अनुसार, उमरकोट (ओडिशा) जाने वाले रास्ते पर पिछले तीन दिनों से एक ट्रक बीच सड़क पर खड़ा था। मूसलाधार बारिश के बीच बाइक सवार दो युवक उसी ट्रक से जा टकराए।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान फिलहाल पुलिस द्वारा की जा रही है। वहीं पीछे बैठे युवक को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि हादसे की मुख्य वजह सड़क पर लंबे समय से खड़ा ट्रक है। उनका आरोप है कि प्रशासन और वाहन मालिक की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई। घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और सड़क पर विरोध प्रदर्शन भी किया गया। स्थिति को देखते हुए पुलिस बल मौके पर पहुंचा और यातायात बहाल कराया।

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल का इलाज जारी है। साथ ही, खड़े ट्रक के मालिक और चालक पर मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों ने कहा है कि आगे से सड़क किनारे या बीच मार्ग पर वाहनों को लापरवाही से खड़ा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

बरसात के मौसम में गीली सड़कें पहले ही हादसों को न्योता देती हैं, ऐसे में लापरवाही से खड़े वाहन दुर्घटनाओं की गंभीर वजह बन रहे हैं। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और प्रशासन की जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।