प्रेमिका संग भाग रहा युवक बस लेट होने से पकड़ाया, भाइयों ने गलियों में घसीट कर पीटा

0
470

शिवपुरी। प्रेमिका के भाइयों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी। लड़की के भाइयों ने पहले युवक को जमीन पर पटका, फिर टांगें पकड़कर गलियों में घसीटा। इस दौरान उसकी बेल्ट और लातों से जमकर पिटाई भी की।  दरअसल MP के शिवपुरी में युवक और युवती भागने की तैयारी में थे और बस स्टॉप पर खड़े हुए थे। लेकिन बस लेट होने की वजह से घरवालों की पकड़ में आ गए। इसके बाद परिजनों ने लड़की को तो घर भेज दिया, पर लड़के को सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

वीडियो बदरवास कस्बे का है। वीडियो में मार खाते दिख रहे युवक का नाम सनबेस है। वहीं, पिटाई करने वाले युवकों के नाम गोविंद और प्रताप बताए जा रहे हैं। सनबेस उनकी बहन को घर से भगाकर लेकर ले जा रहा था। लड़की घर से गायब मिली तो परिवारवालों ने उसे तलाशना शुरू किया। वे उसे खोजते हुए बस स्टॉप पर पहुंचे तो कपल उन्हें वहां मिल गया। उसके बाद घरवालों ने प्रेमी पर चढ़े आशिकी का भूत उतार दिया।