प्रेमिका से नजदीकियां बनी दोस्त की जान का कारण, सोमनी पुलिस ने 7 दिन में सुलझाई हत्या की गुत्थी

13

The Duniyadari : जोरातराई रेलवे ट्रैक मर्डर केस का खुलासा

सोमनी थाना क्षेत्र के जोरातराई में रेलवे ट्रैक किनारे मिले अजय सिन्हा (निवासी गौरी नगर) की हत्या का राज पुलिस ने सुलझा लिया है। इस वारदात के पीछे उसके ही घनिष्ठ मित्र अनिल डौंडे (32) का हाथ निकला। पुलिस ने अनिल और उसके सहयोगी तुलेश साहू (32) दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जांच में सामने आया कि अनिल ने एक विवाहित महिला के साथ प्रेम संबंध बना रखे थे। वह महिला गौरी नगर के किराए के मकान में उसके साथ रहती थी, जिसे अनिल आसपास के लोगों से अपनी पत्नी बताता था। कुछ समय पहले जब अनिल अपनी बहन के गांव गया, तब उसने महिला और उसके बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी अजय सिन्हा को सौंपी। इसी दौरान अजय और महिला के बीच नजदीकियां बढ़ गईं।

अनिल को जब इसकी भनक लगी, तो उसने अजय को कई बार चेताया, लेकिन उसके बावजूद दोनों की मुलाकातें जारी रहीं। गुस्से में आकर अनिल ने अपने दोस्त तुलेश के साथ मिलकर अजय की हत्या की योजना बनाई।

7 सितंबर की रात तीनों जोरातराई इलाके में पहुंचे। वहां शराब पीते समय अनिल और तुलेश ने मिलकर अजय पर हमला कर दिया। पहले उसके सिर पर पत्थर मारा गया, फिर चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को रेलवे ट्रैक किनारे डालकर दोनों फरार हो गए।

पुलिस ने तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। अब दोनों को जेल भेज दिया गया है।