The Duniyadari : बलरामपुर। चलगली थाना क्षेत्र के ग्राम अलका में प्रेम प्रसंग के कारण एक युवक की रस्सी से हाथ बांधकर डंडे से पिटाई करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मुरका निवासी 22 वर्षीय सुभय आयम 24-25 सितंबर की रात अपनी प्रेमिका से मिलने अलका गया था। इसी दौरान गांव के दो व्यक्तियों ने उसे पकड़ लिया। पहले युवक के हाथ रस्सी से बांध दिए गए और फिर लाठी-डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई।
घटना की सूचना पीड़ित ने किसी तरह परिजनों को दी। इसके बाद परिजन उसे थाने ले आए और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 75/2025 दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2) और 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को उनके गांव अलका से ही गिरफ्तार कर लिया है।