प्रेस क्लब की सौगात के साथ भविष्य में पत्रकारों के लिए आवासीय परिसर की स्वर्णिम घोषणा कर गए राजस्व मंत्री

0
429

 

0 कोरबा विधायक व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने फीता काटकर किया दर्री प्रेस क्लब का उद्घाटन, एक अतिरिक्त के निर्माण का भी वादा

कोरबा। दर्री प्रेस क्लब की जरूरत पूरी कर उसका विधिवत उद्घाटन कर रहे प्रदेश के राजस्व मंत्री व कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल ने पत्रकारों के लिए स्वयं के कार्यालय भवन की सौगात तो दी ही, जल्द ही एक ऐसा उपहार प्रदान करने की भी घोषणा की, जिससे क्षेत्र के पत्रकारों में खुशी की लहर है। मंत्री श्री अग्रवाल ने एक अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के साथ ही भविष्य में पत्रकार आवासीय परिसर की सौगात दिए जाने की भी घोषणा की है।

 

बुधवार को कोरबा विधायक व राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने दर्री प्रेस क्लब की सौगात दर्री क्षेत्र के पत्रकारों को दी गई। कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में विधिवत फीता काट कर दर्री प्रेस क्लब का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि महापौर राज किशोर प्रसाद, कोरबा प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, नई दुनिया के ब्यूरो हेड देवेंद्र गुप्ता, नवभारत के ब्यूरो हेड नौशाद खान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के तेल्य चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया वही मंचासीन अतिथियों का दर्री प्रेस क्लब द्वाराजोरदार स्वागत किया गया। अपने उद्बोधन में मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा जिले की प्रगति के साथ दर्री क्षेत्र के विकास और उत्थान की बात कही। वहीं कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का पत्रकारों केअलावा वरिष्ठ कांग्रेसी समाज सेवी, विद्यालयों के प्राचार्य,स्थानीय निगरिक मौजूद रहे। लंबे समय से दर्री क्षेत्र के पत्रकार विविध समाचार पत्रों न्यूज चैनलों और वेब पोर्टल से जुड़ कर देश दुनिया, राज्य और जिले की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। लेकिन हर पल सतर्क रहने वाले दर्री क्षेत्र के पत्रकारों के पास कार्यालय भवन नहीं होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसे लेकर दर्री प्रेस क्लब के पदाधिकारी राजस्व मंत्री को अवगत कराय। पत्रकारों को होने वाली असुविधाओं को प्रमुखता से लेकर राजस्व मंत्री ने न सिर्फ दर्री प्रेस क्लब की सौगात दी, अतिरिक्त कक्ष व भविष्य में पत्रकार आवासीय परिसर की घोषणा भी की है। कार्यक्रम के अंत में दर्री प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने उपस्थित सभी गणमान्य को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान कांग्रेस नेत्री रेखा त्रिपाठी,युवा नेता विकास सिंह,राजेंद्र तिवारी,सर्वजीत सिंह,राजेंद्र सिंह,विभिन्न प्रेस संगठाओं से जुड़े पत्रकार उपस्थित रहे।