दिल्ली ।भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने सदन से बाहर निकलते समय राहुल गांधी के “फ्लाइंग किस” के खिलाफ भाजपा की कई महिला सांसदों द्वारा हस्ताक्षरित विरोध पत्र पर सिग्नेचर करने से इनकार कर दिया। हस्ताक्षरित विरोध पत्र का अभियान स्मृति ईरानी ने शुरू किया था। मालिनी ने कहा कि उन्होंने राहुल का आपत्तिजनक इशारा नहीं देखा है। भाजपा पहले से ही मालिनी के इस बात से नाराज है कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में एकतरफा घोषणा कर दी है कि वह या तो मथुरा से चुनाव लड़ेंगी या फिर नहीं लड़ेंगी।
शाह ने बड़बोले सांसद को याद दिलाया ‘इंडिया शाइनिंग’
जिस तेजी से कांग्रेस और आप सीटों के बंटवारे पर समझौता हो रहा है, उससे भाजपा परेशान है। अमित शाह ने राजस्थान के एक वरिष्ठ सांसद पर तंज कसा, जिन्होंने हाल में कहा था कि भाजपा ने 2019 में 303 सीटें जीती थीं और इसलिए भले ही कुछ नुकसान हो, फिर भी हम 2024 में जीत जाएंगे।