The Duniyadari :बिलासपुर। बिल्हा विकासखंड के अंतर्गत आने वाली शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भरारी में छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। बच्चों के साथ अनुशासन के नाम पर हिंसा करने के आरोप में पदस्थ महिला शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने शिकायत की थी कि शिक्षिका द्वारा उन्हें प्लास्टिक और लोहे के पाइप से पीटा गया, जिससे बच्चों में डर का माहौल बन गया। शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कराई गई।
जांच के दौरान सामने आए तथ्यों में आरोपों की पुष्टि हुई। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि संबंधित शिक्षिका ने पूछताछ के दौरान छात्रों के साथ मारपीट की बात स्वीकार की है। इसके बाद डीईओ की जांच रिपोर्ट को आधार बनाते हुए संयुक्त संचालक शिक्षा द्वारा कार्रवाई का आदेश जारी किया गया।
संयुक्त संचालक आर.पी. आदित्य ने आदेश जारी कर महिला शिक्षिका को निलंबित करते हुए मुख्यालय से संबद्ध करने के निर्देश दिए हैं। कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में हलचल तेज हो गई है।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा और सम्मान सर्वोपरि है। छात्रों के साथ किसी भी प्रकार की शारीरिक या मानसिक प्रताड़ना को गंभीर अपराध माना जाएगा और भविष्य में इस तरह के मामलों में और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।














