नई दिल्ली। केंद्रीय बजट 2023.24 में केंद्र की मोदी सरकार ने युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए अनेक घोषणाएं की हैं। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में 47 लाख युवाओं को 3 साल तक स्टाइपेंड देने की बात कही। ताकि देश का युवा इंटरनेशनल मार्केट में नौकरियों के लिए तैयार हो सके, इसके लिए देश भर में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर खोले जाने का ऐलान भी किया।
जानें रोजगार से जुड़ी घोषणाएं…
1.47 लाख युवाओं को सपोर्ट देने के लिए ‘पैन इंडिया नेशनल एप्रेंटिसशिप स्कीम’ शुरू की जाएगी, जिसके तहत 3 साल तक स्टाइपेंड/भत्ता दिया जाएगा।
2.’यूनिफाइड स्किल इंडिया डिजिटल प्रोग्राम’ के तहत अलग-अलग राज्यों में 30 स्किल इंडिया सेंटर खोले जाएंगे।
3.पीएम कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च की जाएगी, जिसके जरिए ऑन जॉब ट्रेनिंग मिलेगी।
4.इनके अलावा ट्राइब्स के लिए भी रोजगार देने की बात कही। जिसमें 740 एकलव्य स्कूलों के लिए 38 हजार 800 टीचर्स और सपोर्ट स्टाफ भर्ती किया जाएगा।
बजट की वे घोषणाएं, जिससे बढ़ेगी रोजगार की संभावना
1.स्टूडेंट्स के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी खोली जाएंगी।
2.157 नए नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे, जिनमें टीचिंग और सपोर्टिंग स्टाफ की भर्ती होगी।
3.खेती से जुड़े स्टार्टअप शुरू करने वालों को मदद देने एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड बनेगा।
4.मत्स्य संपदा की नई सबस्कीम में 6000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट होगा, जिसमें नए रोजगार बनेंगे।
5.10 हजार बायो-इनपुट रिसोर्स सेंटर खोले जाएंगे। इनमें भी अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
6.500 गोबरधन प्लांट बनाए जाएंगे, जिनमें अवशिष्ट से आमदनी का जरिया बनाया जाएगा।