बड़ा सड़क हादसा: SP साहब की नजर घायल लोगों पर पड़ी, समय रहते पहुंचाया हॉस्पिटल

15

The Duniyadari: खैरागढ़- खैरागढ़ न्यायालय के सामने एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब शांति डायग्नोस्टिक सेंटर की तेज़ रफ्तार एंबुलेंस ने स्कूटी सवार युवती और बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के वक्त संयोग से खैरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा मौके से गुजर रहे थे।

उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और घायलों को अपने शासकीय वाहन से खैरागढ़ के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस छुईखादन से मरीज लेकर दुर्ग जा रही थी। न्यायालय के पास अचानक यह दुर्घटना हो गई।

स्कूटी सवार माही रंगराली, पिता काली रंगराली के पैर की हड्डी टूट गई। इसके अलावा चेहरे और हाथ पर भी गंभीर चोट आईं है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें राजनंदगांव के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहीं, गायत्री नगर के रहने वाले बाइक सवार मिथलेश मराई (25) के सिर में चोट आई है। एंबुलेंस में सवार यामिनी शर्मा को भी कंधे में चोट पहुंची है।