कवर्धा । कवर्धा शहर के कोविड होम आइसोलेशन काल सेंटर में ड्यूटी पर लगे शिक्षक की डयूटी के दौरान अचानक मौत हो गई। बता दें कि होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड मरीजों के लिए जिला स्तरीय होम आइसोलेशन काल सेंटर जिला ग्रंथालय कवर्धा में बनाया गया है, जहां शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। वहां सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक पहली शिफ्ट में शिक्षक शेरू खान की ड्यूटी थी।
काल सेंटर प्रभारी अजय चंद्रवंशी ने बताया कि सुबह शिक्षक ड्यूटी पर आए तो उन्होंने गैस की समस्या बताई थी। उसके बाद वह सीढ़ी से नीचे उतरने के बाद बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
खबर सुनते ही उनके शिक्षक साथी व स्वजन अस्पताल पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार उनको पहले हार्ट की समस्या थी। संभावना जताई जा रही है कि उन्हें हार्ट अटैक आया होगा। शेरू कवर्धा ब्लाक के बरबसपुर संकुल में पूर्व माध्यमिक शाला सिंघनपुरी में शिक्षक थे। मृतक 10 वर्ष से कम के तीन बच्चे हैं।