बड़ी खबर: सिविल लाइन थाना प्रभारी मृत्युंजय को SP ने हटाया.. पुलिस महकमे में खलबली…

0
209

कोरबा। सिविल लाइन थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडेय को एसपी ने हटा दिया है। टीआई को हटाने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।

बता दें कि कप्तान जितेंद्र शुक्ला चुनाव होते ही एक्शन मोड में आ गए है। जिन थानेदारो का परफार्मेंस सही नही है उन्हें लाइन हाजिर कर रहे है। एसपी के रडार में पहले नंबर पर उनके अपने कार्यालय के ठीक सामने के थानेदार आ गए है। कप्तान ने टीआई के ढुलमुल रैवैए से इन्हें हटाते हुए लाइन भेज दिया है। साहब के परशुराम अवतार के बाद जिले के खुरापात टाइप के थानेदारो में खलबली मच गई है।