The Duniyadari : कोरबा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और युवा चेहरों में गिने जाने वाले बद्री अग्रवाल इन दिनों विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, दो साल से भी पुराना एक वीडियो अचानक वायरल हुआ और उसी के आधार पर पोड़ीबहार निवासी रंजीत पटेल नामक युवक ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बिना जांच-पड़ताल किए एफआईआर भी दर्ज कर दी, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।
जानकारों का कहना है कि मामला सीधा-सीधा राजनीतिक साज़िश की ओर इशारा करता है, क्योंकि वर्तमान में भाजपा संगठन में नियुक्तियों का दौर चल रहा है और बद्री अग्रवाल युवा मोर्चा में मजबूत दावेदारी रखते हैं। ऐसे में वीडियो का उसी समय वायरल होना और एफआईआर दर्ज होना कई सवाल खड़े करता है।
बद्री अग्रवाल का कहना है कि संबंधित वीडियो 8 जनवरी 2023 का है, जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। उस समय का मामला अब उछालकर उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने साफ किया कि वे रंजीत पटेल को जानते तक नहीं हैं, न कभी उनसे मिले और न ही किसी प्रकार की बातचीत हुई है।
इस पूरे प्रकरण को लेकर बद्री अग्रवाल ने कोरबा एसपी को लिखित शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि झूठे और मनगढ़ंत आरोपों के चलते उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुँची है और वे मानसिक व शारीरिक रूप से पीड़ित हैं। गौरतलब है कि बद्री अग्रवाल इन दिनों पितृमोक्षार्थ कार्य के लिए बिहार के गया शहर में हैं। ऐसे में उनके ऊपर धमकाने का आरोप न केवल संदिग्ध लगता है, बल्कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की बू भी आती है।