बरात में हुड़दंग: स्कूल में घुसकर बरातियों ने शिक्षकों से की बदसलूकी तो सहम गए बच्चे

46

The Duniyadari: सहारनपुर- चिलकाना के ग्राम माहेश्वरी कलां में शनिवार दोपहर को एक बरात में हुड़दंग मचाने का मामला सामने आया। मो. आजम के बेटे ताजीम की बरात कारों के काफिले के साथ हूटर बजाते हुए स्कूल के पास से गुजर रही थी।

इस दौरान कुछ युवकों ने स्कूल के सामने आतिशबाजी और पटाखे छोड़ने शुरू कर दिए। साथ ही बुलेट मोटरसाइकिल से भी पटाखे छोड़े। इस घटना से स्कूल के बच्चे सहम गए और डर के मारे स्कूल परिसर में अफरातफरी मच गई।

जब स्कूल के प्रधानाचार्य सिफतैन आलम और प्रबंधक मोहम्मद सुलेमान ने युवकों को पटाखे छोड़ने से रोकने की कोशिश की तो उनका विरोध किया गया और बदसलूकी की गई। इस पर परेशान होकर स्कूल संचालक और प्रधानाचार्य ने दोपहर बाद थाने जाकर इस घटना की शिकायत दर्ज कराई।

प्रधानाचार्य सिफतैन आलम की तहरीर पर पुलिस ने शाम को चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।