बर्थडे विश बना विवाद की वजह: पेण्ड्री में युवक पर जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

14

The Duniyadari : राजनांदगांव। जिले के लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पेण्ड्री में एक साधारण बात को लेकर उपजा विवाद अचानक गंभीर हिंसा में बदल गया। युवती को जन्मदिन की शुभकामना देना इस झगड़े की वजह बना, जिसके बाद मंगेतर ने साथियों के साथ मिलकर युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर को ग्राम पेण्ड्री निवासी टुकेश उर्फ बाबू की मंगेतर का जन्मदिन था। इसी दौरान देवीलाल साहू ने उसे बधाई दी, जिसे लेकर टुकेश ने आपत्ति जताई। दोनों के बीच कहासुनी हुई, हालांकि उस समय मामला शांत हो गया था।

लेकिन 1 जनवरी की शाम करीब 7 बजे पुरानी बात को लेकर विवाद फिर भड़क उठा। टुकेश अपने घर के बाहर आग ताप रहा था, तभी देवीलाल साहू अपने साथियों सुनील मरकाम उर्फ टिर्रू, कमरान और बबलू के साथ वहां पहुंचा। आरोप है कि गाली-गलौज के बाद चारों ने घर में घुसकर टुकेश पर बांस के डंडे से हमला किया और धारदार कटारी दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।

घटना के बाद पीड़ित ने लालबाग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी राजेश कुमार साहू के निर्देश पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी देवीलाल साहू (21 वर्ष) और सुनील मरकाम (28 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा और धारदार कटारी भी जब्त की गई है।

जांच में सामने आया है कि दोनों गिरफ्तार आरोपी पहले से आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उनके खिलाफ पूर्व में भी चोरी व मारपीट जैसे मामलों में अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं एवं आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

लालबाग थाना पुलिस फरार दो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि आपसी विवादों को हिंसा का रूप न दें और कानून पर भरोसा रखें। इस घटना के बाद क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी सख्त कार्रवाई से अपराधियों में डर बनेगा और शांति व्यवस्था मजबूत होगी।