बलौदाबाजार : खेत में गिरे तीन हाथियों का सफल रेस्क्यू, वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से बची जानें

17

The Duniyadari : बलौदाबाजार के हरदी गाँव में बुधवार देर रात एक रोमांचक और चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलता मिली। यहाँ तीन जंगली हाथी—एक मादा हाथी, उसका छोटा शावक और एक युवा नर हाथी—ग्रामीण टिकनेश्वर ध्रुव के खेत में अचानक फिसलकर गिर गए। अंधेरा होने और खेत की ढलान अधिक होने के चलते वे बाहर नहीं निकल पा रहे थे, जिससे आसपास के ग्रामीणों में भी भय बना हुआ था।

सूचना प्राप्त होते ही वन विभाग की विशेष टीम मौके पर पहुँची और बिना समय गंवाए राहत कार्य शुरू किया। पूरी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए टीम द्वारा मजबूत रैंप तैयार किया गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद हाथियों को धीरे-धीरे सुरक्षित रास्ते से बाहर निकाला गया।

टीम के अनुसार, तीनों हाथियों को तुरंत निकटस्थ जंगल की ओर दिशा दी गई, जहाँ वे अपने झुंड से मिल गए। चिकित्सकीय निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने बताया कि किसी भी हाथी को चोट नहीं आई है और सभी पूर्णतः स्वस्थ हैं।

मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) स्तोविषा समझदार ने रात में ही घटनास्थल पहुँकर अभियान की निगरानी की और टीम की तत्परता की सराहना की। उनके अनुसार—

“ऐसे अभियानों में क्षण-प्रतिक्षण सावधानी जरूरी होती है। हमारी टीम ने बेहतरीन समन्वय दिखाया।”

इस रेस्क्यू में वनमण्डलाधिकारी धम्मशील गणवीर और बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य के अधीक्षक कृषानू चन्द्राकर के नेतृत्व में कर्मचारियों ने रातभर मेहनत कर ऑपरेशन को अंजाम दिया।

वनमण्डलाधिकारी धम्मशील गणवीर ने कहा—

“वन विभाग केवल जंगल और जीव-जंतुओं की सुरक्षा नहीं करता, बल्कि हर जीवन को सुरक्षित बचाना हमारी प्राथमिकता है। हरदी में हुआ यह रेस्क्यू इसका प्रमाण है।”

वन विभाग ने बताया कि जिले में आपात स्थितियों से निपटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र, प्रशिक्षण व स्थानीय समुदाय के समन्वय को लगातार मजबूत किया जा रहा है।