बलौदाबाजार में दर्दनाक हादसा: शिवनाथ नदी में डूबे चार दोस्तों में तीन की मौत, एक युवक की जान ग्रामीणों ने बचाई

6

The Duniyadari : बलौदाबाजार। दीपावली के त्योहार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब सिमगा थाना क्षेत्र के चंदिया पथरा गांव के पास शिवनाथ नदी में नहाने गए चार दोस्तों में से तीन की डूबने से मौत हो गई। वहीं एक युवक की जान ग्रामीणों और पुलिस की तत्परता से बच गई। यह हादसा सोमवार शाम उस समय हुआ, जब चारों दोस्त नदी में बने एनीकट में नहा रहे थे।

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के तारबाहर निवासी भावेश साहू और युगल प्रकाश साहू अपने रिश्तेदारों से मिलने ग्राम किरहुल पहुंचे थे। वहां से वे दो अन्य स्थानीय युवकों—मुकेश साहू और दुलेश्वर साहू—के साथ नहाने के लिए पास के एनीकट गए थे। नहाते समय अचानक पानी का बहाव तेज हो गया, जिससे सभी चार युवक गहराई में बहने लगे।

इस दौरान युगल प्रकाश ने बहाव के बीच एनीकट की दीवार को पकड़कर किसी तरह खुद को संभाल लिया और मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगा। ग्रामीणों ने उसकी आवाज सुनकर तत्काल रस्सियों और डंडों की मदद से उसे बाहर निकाला और सिमगा पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बचाए गए युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि रात होने की वजह से तीन युवकों की तलाश नहीं की जा सकी थी। मंगलवार दोपहर फिर से खोजबीन की गई, जिसके बाद तीनों युवकों के शव बरामद हुए। मृतकों की पहचान भावेश साहू (तारबाहर, बिलासपुर), मुकेश साहू और दुलेश्वर साहू (दोनों ग्राम किरहुल निवासी) के रूप में हुई है।

ग्रामीणों का कहना है कि एनीकट के पास न तो सुरक्षा बैरियर लगाए गए हैं और न ही कोई चेतावनी बोर्ड। वहीं हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।