The Duniyadari : बलौदाबाजार। जिले की एक निजी सीमेंट फैक्ट्री में कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मशीन के भारी हिस्से की चपेट में आने से एक संविदा श्रमिक की मौत हो गई। मृतक का नाम बिपिन कुमार बताया गया है, जो मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले थे और ठेका कंपनी के माध्यम से काम कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, रोज़ की तरह बिपिन अपने निर्धारित शिफ्ट में उत्पादन क्षेत्र में काम कर रहे थे। इसी दौरान बॉयलर पर लगी क्वायल का क्लैंप अचानक टूट गया और वह नीचे गिर पड़ा। इस दुर्घटना में बिपिन उसके नीचे दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। सहकर्मी तुरंत उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सिर पर गंभीर चोट लगने से उनकी जान नहीं बच पाई।
घटना से फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक सदमे में हैं। उनका कहना है कि बिपिन करीब डेढ़ महीने पहले ही यहां काम पर लगे थे और मेहनती स्वभाव के कारण सभी के प्रिय थे।
मृतक के साले उपेंद्र कुमार ने कहा कि परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर है। ऐसे में इस हादसे ने उन्हें गहरे संकट में डाल दिया है। उन्होंने कंपनी प्रबंधन से उचित मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है।
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शुरुआती कार्रवाई में घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रबंधन और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े पहलुओं की भी जांच की जाएगी।
श्रमिक संगठनों ने फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि ठेका श्रमिकों को पर्याप्त प्रशिक्षण और सुरक्षा उपकरण उपलब्ध न होना कई बार हादसों की वजह बनता है। उन्होंने इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की है।














