बांकीमोंगरा ( घुड़देवा ) में शानदार फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, पालिका अध्यक्ष श्रीमती झा ने दी शुभकामनाएं।

24

The Duniyadari :बांकीमोंगरा: नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत घुड़देवा खेल मैदान में आयोजित की गई भव्य फुटबॉल प्रतियोगिता सोमवार को शाम शानदार समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की कई टीमों ने हिस्सा लिया और दर्शकों ने मैच का भरपूर लुत्फ उठाया। घुड़देवा में होने वाले फुटबॉल प्रतियोगिता में 10 टीमों ने हिस्सा लिए थे, जहां फाइनल मुकाबला दीपका ACB व घुड़देवा के बीच खेला गया। जहां दीपका ACB की टीम ने दो गोल कर जीत हासिल किया।

इस दौरान फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित समापन में मुख्य अतिथि के रुप में नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा शामिल हुए, साथ ही विशिष्ट अतिथि वार्ड क्रमांक 17 घुड़देवा पार्षद श्रीमती रुबी गुप्ता सहित पूर्व एल्डरमैन परमानंद सिंह, वार्ड क्रमांक 12 पार्षद श्रीमती प्रमिला सायतोड़े , कृपा राम साहु, विश्वनाथ यादव, सुरेश चौधरी, धन्नू बंजारे, जगदीश गुप्ता, आशा केंवट, राकेश सिंह, गौरी केंवट, रिता साहु युवा पत्रकार संघ बांकीमोंगरा अध्यक्ष विकास सोनी, अनूपम दास एवं फुटबॉल प्रेमी व आसपास के नगरवासी शामिल हुए।
वहीं इस प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक कोरबा जिला फुटबॉल संघ सेकेट्री व पूर्व पार्षद पवन गुप्ता के द्वारा किया गया।
जहां सभी ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरण कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

समापन में पहुंचे मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष श्रीमती झा ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल हमें टीम भावना और अनुशासन सिखाते हैं और युवाओं को ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। श्रीमती झा ने विजेता और उपविजेता टीमों को शुभकामनाएं देते कहा कि आज छोटे मैदान में हिस्सा ले रहे हैं, आने वाले दिनों में आप बड़े मैदान में हिस्सा लेवें, और अपने माता-पिता, गुरुजनों, गांव , जिले व अपने राज्य का नाम रौशन करें यहीं मेरी शुभकामनाएं हैं।
श्रीमती सोनी विकास झा ने फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजक पवन गुप्ता के कार्यों को सहरानीय करते हुए कहा कि पवन गुप्ता जी अपने वार्ड वासियों के साथ -साथ क्षेत्र के खिलाड़ियों का ध्यान देते हैं, इसी तरह खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते रहे।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व पार्षद पवन गुप्ता व क्षेत्रवासियों ने मुख्य अतिथि सहित अन्य का पुष्प माला से स्वागत किया गया।