बांकीमोंगरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मितानिन दिवस, पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा हुईं शामिल, दी शुभकामनाएं।

8

The Duniyadari: बांकीमोंगरा: सेवा और समर्पण की भावना को समर्पित मितानिन दिवस बांकीमोंगरा क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। स्थानीय मितानिनों के उत्कृष्ट कार्यों को सम्मानित करने के लिए आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा की अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा शामिल हुईं।

कार्यक्रम का आयोजन बांकीमोंगरा के शांतिनगर सामुदायिक भवन में हुआ, जहां क्षेत्र की सभी मितानिन बहनें उपस्थित रहीं। समारोह के दौरान, मितानिनों ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अपने निःस्वार्थ योगदान और समर्पण को साझा किया।

मुख्य अतिथि ने किया मितानिनों के कार्यों का सम्मान।

मुख्य अतिथि श्रीमती सोनी विकास झा सहित अन्य ने भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने मितानिनों के कार्यों की दिल खोलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मितानिन बहनें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण कड़ी का काम करती हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी उनकी सेवाएं अतुलनीय हैं।
“आप सभी मितानिन बहनें स्वास्थ्य योद्धा हैं। आप अपनी जान जोखिम में डालकर भी लोगों की सेवा करती हैं, खासकर माताओं और शिशुओं के स्वास्थ्य में गुणात्मक सुधार लाने में आपका योगदान सराहनीय है। मैं मितानिन दिवस के अवसर पर आप सभी को हृदय से बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।” –

सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम।

समारोह के दौरान, उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिनों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। मितानिनों ने भी अपनी सफलताओं और चुनौतियों को साझा करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिससे पूरे वातावरण में उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ।
मितानिन दिवस का यह आयोजन न केवल मितानिनों के सम्मान का माध्यम बना, बल्कि उन्हें भविष्य में और अधिक समर्पण के साथ काम करने के लिए प्रेरित भी किया।
इस अवसर भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा, भाजपा कोरबा जिला मंत्री सतीश झा , बांकीमोंगरा मंडल महामंत्री श्रीमती अनिता राजपूत, मंडल मंत्री गौरी केंवट सहित सैकड़ों मितानिन उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान मितानिन दीदीयों ने मुख्य अतिथि सहित मंच में उपस्थित सभी का पुष्प गुच्छ व माला से स्वागत किया गया इसके अलावा मितानिनों ने नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा को साल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। अंत में सभी स्वल्पाहार किया।