The Duniyadari : बांकीमोंगरा: सत्य और अहिंसा के मार्गदर्शक, महान समाज सुधारक बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती 18 दिसंबर 2025 को प्रदेश भर के साथ -साथ बांकीमोंगरा क्षेत्र में भी पूरे उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बांकीमोंगरा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा सहित अन्य ने सनसाईन स्कूल के समीप व गजरा साईड में बाबा गुरु घासीदास जय स्तंभ पहुंचकर बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुजा अर्चना किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस दौरान पालिका अध्यक्ष श्रीमती झा ने जैतखाम की पूजा की और भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा ने सफेद ध्वज (पाल्लो) चढ़ाकर क्षेत्र की खुशहाली की प्रार्थना की।
सत्य का संदेश: इस दौरान पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी के ‘मनखे-मनखे एक समान’ का संदेश आज भी समाज के लिए प्रेरणापुंज है। हमें उनके बताए सत्य और समानता के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
समाज के प्रमुखों व क्षेत्रवासियों से की मुलाकात।
नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा व भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास ने सतनाम प्रांगण सनसाईन स्कूल के समीप व गजरा साईड में पहुंचकर उपस्थित समाज के प्रबुद्धजनों और नागरिकों को उन्होंने जयंती की बधाई दी और सभी के साथ खुशियां बांटी। भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा ने कहा कि
“बाबा गुरु घासीदास जी का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे। उनका जीवन हमें ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाकर प्रेम से रहने की शिक्षा देता है।”

इस पावन अवसर पर बांकीमोंगरा भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा, महामंत्री श्रीमती अनिता राजपूत, पार्षद श्रीमती प्रमिला सायतोड़े, युवा मोर्चा सुरज मिश्रा, निखिल सिंगोटिया, प्रकाश झा, प्रमोद खांडे , मिडिया प्रभारी विकास सोनी, राजकुमार सिंह, अनिल पाल, क्षेत्र के पत्रकारगण , जनप्रतिनिधि व समाज के प्रमुख , प्रबुद्धजन एवं भारी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे। जयंती समारोह में पहुंचे सभी अतिथियों का समाज के प्रमुखों व सतनाम समितियों के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। साथ ही सभी प्रसाद ग्रहण किये और इस पर्व को बेहद उत्साह के साथ मनाया गया।














