The Duniyadari : कोरबा। वेदांता समूह की बालको कंपनी के अंतर्गत संचालित एसीसी बैचिंग प्लांट में शुक्रवार को आयकर विभाग ने अचानक दबिश देकर कार्रवाई शुरू कर दी। बिलासपुर और कोरबा की संयुक्त टीम सुबह ही प्लांट पहुंची, जिसके बाद परिसर में गतिविधियाँ तेज हो गईं।
जानकारी के मुताबिक रेत आपूर्ति से जुड़ी लेन-देन में अनियमितताओं और बड़ी मात्रा में टैक्स गड़बड़ियों के संदेह के आधार पर विभाग ने यह कदम उठाया है। टीम प्लांट के वित्तीय रिकॉर्ड, बिल, भुगतान फाइलों और संबंधित डिजिटल डाटा की बारीकी से जांच कर रही है।
अचानक हुई कार्रवाई से प्लांट के कर्मचारियों और स्थानीय सप्लायरों में खलबली मच गई। अधिकारियों के अनुसार दस्तावेज़ों की जांच पूरी होने के बाद ही आगे की तस्वीर साफ होगी। फिलहाल आयकर विभाग की कार्रवाई देर शाम तक जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।














