The Duniyadari : बालोद। डौंडी इलाके में देर रात हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। जानकारी के अनुसार, गुदुम गांव के दो किशोर सोमवार देर रात घर से बिना बताए बाइक पर निकल गए थे। लगभग दो बजे, अवारी नाला के पास किसी तेज़ रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि 14 साल के बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसके 17 वर्षीय दोस्त को गंभीर चोटें आईं। घटनास्थल से गुजर रहे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद डौंडी थाना पुलिस ने पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया और घायल किशोर को अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अन्य अस्पताल रेफर कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के पिता रेलवे में पदस्थ हैं और कुछ दिन पहले ही परिवार के लिए नई बाइक खरीदकर लाए थे। किशोर इसी मोटरसाइकिल से चुपके से घूमने निकल गया था, लेकिन यह मौज-मस्ती उसकी जिंदगी की आखिरी सवारी साबित हुई।
पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है और दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच कर रही है। इस हादसे के बाद इलाके में गम का माहौल है और लोग बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।












