बिग ब्रेकिंग: रेलवे के सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ACB ने दबोचा

238

न्यूज डेस्क। कैटरिंग वेंडर की चार्जशीट फाइल के लिए 20 हजार की रिश्वत लेते रेलवे सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर को ACB ने रंगे हाथों पकड़ा गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार राजस्थान के कोटा से रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने चार्जशीट फाइल करने के नाम पर ₹20000 की रिश्वत की मांग की थी। हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन के कैटरिंग वेंडर महेश कुमार शर्मा ने शिकायतकर्ता से चार्जशीट फाइल कराने की बात की थी। इसके बदले में उसने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक की ओर से ₹20000 की रिश्वत का प्रस्ताव रखा था।

कैटरिंग वेंडर महेश कुमार शर्मा ने शिकायतकर्ता को आईआरटीएस कार्यालय में बुलाया और चार्जशीट फाइल करने के लिए उससे ₹20000 लिए। इसके बाद उसने वह रकम आईआरटीएस अजय कुमार पाल को दी जिसे उन्होंने टेबल के रैक में रख लिया।

इसी दौरान भरतपुर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने छापामार कार्यवाही की और आईआरटीएस अजय कुमार पाल और महेश कुमार शर्मा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एंटी करप्शन ब्यूरो ने पाल के रैक में रखें घूस की ₹20000 भी बरामद कर ली। बता दें अजय कुमार पाल 2012 बैच के आईआरटीएस अफसर हैं।